Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से एक झोपडी नुमा मकान में आग लग गई।जिसके कारण घर में आग लगने से 16 बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की लेकिन जब तक आग बुझी 16 बकरियों समेत घर के सारे सामान जलकर खाक हो चुके थें। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की जद्दोजहद के बाद आग को बुझाया। आग की घटना से पुरे परिवार का रों रोकर बुरा हाल हैं।
जिंदा जली बकरिया और घर का सामान (Hapur)
दरअसल, हापुड़ के गढमुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर न्यामतपुर गांव में बिजेंद्र के घर में मंगलवार की दोपहर आग लग गई थी। घटना के वक्त बिजेंद्र और उनका परिवार घर के बाहर बैठे हुए थें। आग की लपटें देख कर घरवाले घबरा गएं और बचाने की गुहार लगाने लगे। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते आग की लपटें चारों तरफ फैल चुकी थीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने बिजेंद्र के घर को अपनी चपेट में ले लिया।
धूं धूं कर जली झोपड़ी (Hapur)
आग इतनी विकराल थी। कि इसकी चपेट में आने से झोपडी में बंधी 16 बकरियां, एक फ्रिज, कूलर, पंखे, 17 हजार की नकदी, कपड़े, खाने पीने का सामान जल कर खाक हो गए।ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचती तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। बाद में ग्रामीणों के सहयोग और फायर ब्रिगेड की मदद से घंटे भर बाद आग पर काबू पाया गया।वर्तमान में पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए सिर पर छत और खाने पीने एवं पहनने को कपड़े तक नही बचें हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी (Hapur)
इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी को भेजा गया था। मगर तब तक घर ने रखा सारा सामान और बकरियों की जलकर मौत हो गई हैं।मामले की जांच की जा रही है।



