Monday, March 17, 2025

Hapur लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, चार दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग, लाखों का माल जलकर हुआ स्वाहा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के जरौठी रोड पर स्थित एक लकड़ी के गोदाम में रविवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुएं को देखा तो दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची । दमकल कर्मियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कापू पाया।

मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी (Hapur)

जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की दोपहर करीब एक बजे के आसपास की हैं। जहाँ जरौठी रोड पर स्थित लड़की गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई।गोदाम से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने गोदाम संचालक इंद्रलोक कालोनी निवासी विकास अग्रवाल और दमकल केंद्र पर दी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

चार दमकल की गाड़ियों की मदद से बुझी आग (Hapur)

दमकल विभाग की 3 गाड़ियां शुरू में आग बुझाने के लिए पहुंची।लेकिन आग इतना भयंकर रूप ले चुकी थी कि बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी।दमकल विभाग के लिए यह आग बुझाना एक चुनौती की तरह बन गया था।जिसको देखते हुए दमकल विभाग ने एक के बाद एक गाड़ियों की मदद से लकड़ी के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने अथक प्रयास जारी रखा।

जेसीबी की मदद से आग को भड़कने से रोका (Hapur)

सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि दोपहर आग लगने की सूचना उनके पास आई।जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और जेसीबी मौके पर भेजी गई। जेसीबी से पहले गोदाम की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। जिसके बाद लकड़ियों का हटाया गया।जिससे आग को भड़कने से रोका गया और फिर गाड़ियों की मदद से दमकल विभाग नें आग पर काबू पाने में सफल रहा।

लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक (Hapur)

दमकल विभाग के सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि, ‘आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया है।अभी तक प्रारंभिक तौर पर किस तरह की कोई जनहानि घटित नहीं हुई है। संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई है। हालांकि गोदाम में रखी लाखों रुपए की लकड़ी पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी है. अभी कितने का नुकसान हुआ है इसका भी आकलन करना संभव नहीं है।

add
add

Hapur लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, चार दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग, लाखों का माल जलकर हुआ स्वाहा

add
add
add
add

Hapur लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, चार दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग, लाखों का माल जलकर हुआ स्वाहा

Hapur
Hapur

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles