Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी के वार्ड नंबर सात में शनिवार की सुबह एक रिफाइंड के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। बताया गया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
क्या है पूरा मामला(Hapur)
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के वार्ड संख्या सात में कपिल सिंहल का परचून रिफाइंड आयल का गोदाम है। शनिवार सुबह को अचानक गोदाम से धुआं निकलता देख मौके पर काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसी बीच गोदाम स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए दमकल केंद्र और बाबूगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों को डर था कि कहीं आग आसपास के मकानों में न पहुंच जाए।
दमकल टीम मौके पर पहुंची (Hapur)
आग लगने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग विकराल रूप धारण करने लगी। इस पर दमकल की अन्य गाड़ियों को बुलाया गया। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुट गए। बताया गया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।