Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur):(अमजद खान) Hapur अग्निशमन विभाग ने सिंभावली स्थित शराब फैक्ट्री मौक ड्रील कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
लोगों को किया जागरूक
अग्निशमन विभाग के एएसआई उत्तम सिंह ने आपातकालीन स्थिति में आग पर कैसे काबू पाया जाए इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि अग्निशमन यंत्र पाउडर को किसी भी तरह की आग पर काबू पाया जा सकता है और वही co2 कार्बन ओकसाइड सिर्फ विद्युत द्वारा लगने वाली आग में ही इस्तेमाल करना चाहिए तभी । एएसआई ने यह भी कहा कि समय समय पर अग्निशमन उपकरण का परीक्षण करते रहना चाहिए।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस दौरान कांस्टेबल यतेन्द्र शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर अजहर अली, प्रवीण कुमार, मुनेश, संदीप, राजीव, मोमिन अली, आकाश,दिनेश कुमार समेत कर्मचारी मौजूद रहे।