Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिमरोली में बने तालाब में पल रही बड़ी संख्या में मछलियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बाबूगढ़ थानां क्षेत्र के गांव सिमरोली में 6 बीघे का तालाब बना हुआ है जिसका मछली पालन का ठेका वर्ष 2021 में 10 सालों के लिए छोड़ा गया है । जिसको रसूलपुर बहलोलपुर निवासी गुलजार सैफी ने मछली पालन के लिए ठेके पर लिया था। सिमरोली की ग्राम प्रधान सरोज देवी ने उक्त तालाब को 2022 मे अमृत सरोवर के रूप में विकसित करा दिया था तभी से इसपर गुलजार मछली पालन करते हुए आ रहे हैं । बृहस्पतिवॉर को तालाब में पल रही मछलियों की अचानक मौत होने लगी ।
क्या बोले ठेकेदार (Hapur)
ठेकेदार गुलजार सैफी ने बताया कि पानी मे कैमिकल अथवा कोई जहरीला पदार्थ डाला गया है जिस कारण पानी मे अमोनिया और पीएच की मात्रा बढ़ गयी है । इसी कारण से तालाब में मछलियों की मौत होने की उम्मीद है। इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।