CM Yogi Khabarwala 24 Hapur News : (गौरव शर्मा) प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 17 अक्टूबर को जनपद में भ्रमण कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित होगा। उसे रेड जोन घोषित कर दिया है।
—-
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की ओर से एक आवश्यक सूचना जारी की गई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम है। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल को रेड जोन घोषित किया गया है। कार्यक्रम स्थल से पांच किलोमीटर तक की परिधि में कोई भी ड्राेन या मानव रहित वायुयान प्रणाली को कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंधित किया गया है।
किया आदेश का उल्लंघन तो झेलनी पड़ेगी कानूनी कार्रवाई
इस आदेश में कहा गया है कि कार्यक्रम अवधि के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति रेड जोन में ड्रोन या मानव रहित वायुयान प्रणाली को संचालित करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने का भी निर्देश दिया गया है।
——
घरों से रूट डायवर्जन का प्लान देखकर निकलें
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। सुबह आठ से कार्यक्रम के खत्म होने तक शहर में रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
—
इन-इन स्थानों से निकलेंगे वाहन
मेरठ रोड से दिल्ली, मुरादाबाद व बुलंदशहर की ओर आने-जाने वाले कामर्शियल वाहन, सवारी बस साइलो द्वितीय चौकी से ट्याला बाइपास होते हुए ततारपुर बाइपास से निकाले जाएंगे। मेरठ रोड की ओर से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहन, (सिर्फ जनसभा स्थल में आने वाले वाहनों को छोड़कर) मेरठ तिराहे से तहसील चौपला वाया सोना पेट्रोल पंप होते हुए निकाला जाएगा। गाजियाबाद से दिल्ली की ओर मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले कामर्शियल वाहनों को निजामपुर तिराहा से एनएच-नौ होते हुए ततारपुर चौराहा से मेरठ बाइपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से गढ़ रोडवेज बस स्टैंड हापुड़ की ओर जाने वाली सवारी बसों को निजामपुर तिराहा से एनएच-नौ वाया ततारपुर चौराहे की ओर से डायवर्ट किया जाएगा। गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से मेरठ, मोदीनगर की ओर जाने वाले चार पहिया, दो पहिया वाहनों को निजामपुर तिराहे से एनएच-नौ वाया सोना पेट्रोल पंप की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बुलंदशहर की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले कामर्शियल वाहन व सवारी बसों को सोना पेट्रोल पंप से एनएच-नौ वाया ततारपुर से मेरठ बाइपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। मोदीनगर की ओर से गाजियाबाद, मुरादाबाद व बुलंदशहर की ओर जाने वाले कामर्शियल वाहनों को मेरठ रोड फ्लाईओवर से साइलो द्वितीय चौकी से ट्याला बाइपास होते हुए ततारपुर की ओर निकाले जाएंगे। गढ़ की ओर से नगर क्षेत्र से गुजरने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल वाहन ततारपुर गोल चक्कर से शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे। गढ़ की ओर से आने वाली सवारी बसों को ततारपुर गोल चक्कर से एनएच-नौ वाया सोना पेट्रोल पंप से गाजियाबाद की ओर भेजा जाएगा। रोडवेज बस अड्डा से सभी रोडवेज बसों को साइलो द्वितीय चौकी से ट्याला बाइपास वाया ततारपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। मेरठ तिराहा से गाजियाबाद की ओर सभी प्रकार के चार पहिया, दो पहिया प्रतिबंधित रहेंगे। हालांकि जनसभा में जाने वाले वाहनों को निकाला जाएगा।