Friday, November 22, 2024

Hapur खाद्य औषधि टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 स्थानों से लिए नमूने

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur खाद्य औषधि विभाग की टीम ने होली के मद्देनजर जनपद में 13 स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यहां की गई छापामार कार्रवाई (Hapur)

टीम ने अनुज कुमार गोयल के प्रतिष्ठान ग्राम बनखण्डा से सरसो के तेल का एक नमूना, रामनन्दन त्यागी के प्रतिष्ठान भोदीनगर रोड हापुड से सरसो के तेल का एक नमूना, प्रवेश कुमार के प्रतिष्ठान बाबूगढ छावनी से पनीर का एक नमूना, क्षत्रपाल भगत जी के प्रतिष्ठान सिम्भावली हापुड से बर्फी का एक नमूना, खलील पुत्र आस मौ० के प्रतिष्ठान ग्राम लालपुर से मावा का एक नमूना, हैदर पुत्र नईम के प्रतिष्ठान धौलाना से काजू टुकड़ा का एक नमूना लिया।

इसके  अलावा राधा डेयरी धौलाना से गुंजिया का एक नमूना, अजय किराना स्टोर धौलाना से पापड का एक नमूना, रामकुमार पवन कुमार बड़ा बाजार के प्रतिष्ठान धौलाना से बेसन का एक नमूना, अनस के प्रतिष्ठान किला कोना हापुड से दही का एक नमूना, भूपेन्द्र कुमार निवासी महमदपुर हापुड़ नामक दुग्ध विक्रेता से बुलन्दशहर रोड हापुड़ पर मिश्रित दूध का एक नमूना, द्रवेश कुमार निवासी सादिकपुर हापुड नामक दुग्ध विक्रेता से बुलन्दशहर रोड हापुड पर मिश्रित दूध का एक नमूना, जाकिर निवासी-याम गोंदी हापुड नामक दुग्ध विक्रेता से मीनाक्षी रोड हापुड़ पर मिश्रित दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

टीम में यह रहे शामिल (Hapur)

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम द्वारा महेन्द्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 के पर्यवेक्षण एवं सतीश कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार, ओमप्रकाश, शिवदास सिंह शामिल थे।

नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के महेन्द्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त ने बताया कि 13 नमूने संग्रहित किए गए हैं। सभी को जांच के लिए जांच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Hapur खाद्य औषधि टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 स्थानों से लिए नमूने Hapur खाद्य औषधि टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 स्थानों से लिए नमूने Hapur खाद्य औषधि टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 स्थानों से लिए नमूने Hapur खाद्य औषधि टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 स्थानों से लिए नमूने

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!