Khabarwala 24 News Hapur: वन विभाग और बाबूगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम होशदारपुर गढ़ी में एक घर में छापा मार कार्रवाई करते हुए एक जिंदा और एक मृत कछुवा बरामद किया है। आरोपी टीम के पहुंचने पर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ( Hapur)
वन रक्षक सरिता भट्ट ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम होशदारपुर गढ़ी में कुछ व्यक्तियो द्वारा कछुओ की तस्करी की जा रही है । इस पर वह तुरन्त अपनी टीम के सदस्यो शेखर शर्मा उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, गौरव कुमार गर्ग वन दरोगा, अनुज जोशी वन दरोगा, राहुल सिह वन रक्षक व बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस की टीम के साथ गांव होशदारपुरगढी पहुंची।
आरोपी हुआ फरार ( Hapur)
मौके पर जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि सिंह उर्फ बिन्डू निवासी ग्राम होशदारपुरगढी के घर पर पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में छानबीन की गई तो देखा घर में एक जिन्दा कछुवा बाल्टी में रखा हुआ व एक मृत कछुआ पका हुआ बरामद हुआ । आस पास पूछताछ करने पर पता लगा कि आरोपी भनक लगते हुए मौके से फरार हो गया। दोनों कछुओं को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच ( Hapur)
बाबूगढ़ पुलिस ने वन रक्षक सरिता भट्ट की तहरीर पर आरोपी ग्राम होशदारपुर गढ़ निवासी धीर सिंह उर्फ बिंडू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।