Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एसएसवी (पी.जी) कॉलिज में श्री सरस्वती विद्यालय स्थापना दिवस व बाबू लक्ष्मी नारायण स्मृति दिवस व बडे हॉल के फाल्स सीलिंग तथा एयर कंडीशन का उद्घाटन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती विद्यालय की नींव रखने वाले बाबू श्री लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मां सरस्वती जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके उपरान्त डिग्री की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए।
प्रबंध समिति के प्रयासों की सराहना की (Hapur)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बडे हॉल में फाल्स सीलिंग व एयर कंडीशन का उद्घाटन किया गया। उन्होने महाविद्यालय की आगे ले जाने के लिये प्रबन्ध समिति द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो छात्र-छात्राओं का बधाई दी।
कम फीस में मिल रही बेहतर शिक्षा (Hapur)
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने बताया कि अत्यन्त ही कम फीस में उच्च ग्रेड की शिक्षा विद्यालय में मिल रही है। प्रबंध समिति के कार्यों की उन्होंने भी सराहना की।
छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए दिए टिप्स (Hapur)
विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने महाविद्यालय के स्थापना दिवस व बाबू जी के स्मृति दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतु विभिन्न टिप्स प्रदान किये।
महाविद्यालय को नई ऊंचाईयों पर ले जाने कर करते रहेंगे प्रयास (Hapur)
एस.एस.वी डिग्री कॉलिज की प्रबन्ध समिति व शिक्षा प्रसार समिति के मंत्री अमित अग्रवाल (छावनी वाले) ने महाविद्यालय का परिचय देते हुए बताया कि परम ऋद्धेय बाबू लक्ष्मी नारायण व उनके मनीषी साथियों द्वारा किस प्रकार एक छोटे से कमरे से शुरू किया गया एक विद्यालय आज शिक्षा के क्षेत्र में वट वृक्ष बन गया है जिसका श्रेय उन्होने 72 वर्षो से महाविद्यालय की सेवा कर रही प्रबन्ध समितियों को दिया। उन्होने बताया कि वर्तमान प्रबन्ध समिति द्वारा मार्च 2022 के पश्चात् से महाविद्यालय मे सैकड़ों कार्य किए हैं। आज बड़े हाल में हुए एयर कंडीशन व रेनोवेशन कार्य पर सभी का आभार जताया।उन्होंने आश्वासन दिया कि वे लगातार महाविद्यालय के विकास का कार्य करते रहेंगे तथा महाविद्यालय को और नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
एक जुट होकर कर रहे कार्य (Hapur)
महाविद्यालय के प्रधान श्री अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले) ने बताया कि समिति वर्ष 2022 से एकजुट होकर विकास कार्य कर रही है। उन्होने उपस्थित अतिथिगणों, पदाधिकारीगण व सदस्यगण, शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।
स्मार्ट कक्षाओं सहित अनेक सुधार हुए (Hapur)
एस.एस.वी इण्टर कॉलिज के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ‘‘चोटी’’ ने इण्टर कॉलिज की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और उन्होने बताया कि उनके कार्यकाल में इण्टर कॉलिज में स्मार्ट कक्षा सहित अनेको सुधार हुए है।
आभार व्यक्त किया (Hapur)
महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के उपप्रधान श्री प्रभात अग्रवाल (आलू वाले) जी ने कार्यक्रम में आये शिक्षा प्रसार समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया और छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
महाविद्यालय के कार्यों के बारे में बताया (Hapur)
महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के उपमंत्री राजेन्द्र अग्रवाल (रोशे) जी ने सभी को अपनी शुभकामनाऐं प्रेषित की और बताया कि कितनी मेहनत और लगने से महाविद्यालय प्रबन्ध समिति, महाविद्यालय को और आगे ले जाने में प्रयासरत है।
मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत (Hapur)
कार्यक्रम में एस.एस.वी डिग्री कॉलिज व एस.एस.वी इण्टर कॉलिज के छात्र-छात्राओं बहुत सुन्दर व मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सामूहिक नृत्यों का प्रदर्शन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। अतिथिगणों ने भी छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मंच का संचालन इंटर कॉलिज के बी.डी शर्मा व डिग्री कॉलिज की प्राध्यापक डा. संगीता अग्रवाल ने किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर, महामंत्री पुनीत गोयल, मनीष गर्ग नीटू, मनीष कंसल, कृष्ण मित्तल आलू वाले, योगेन्द्र मुन्नु , ललित कुमार छावनी वाले, सुशील पत्थर वाले, भारत भूषण, चेतन उस्ताद, अजय सर्राफ, सुशान्त बंसल, विनोद गुप्ता, जयभगवान गौतम, मुरारी कांटे वाले, खेम सिंह सहारा, मुकुल मित्तल, आर.डी शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ साथ कालेज के प्राध्यापगण, शिक्षेणत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।