Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरा किशना वाली मंढ़ैया में पुरानी रंजिश के कारण बुजुर्ग प्रीतम सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतारने और उनके परिवार के सदस्यों को घायल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने घटना मेंं प्रयुक्त किए गए तीनों ट्रैक्टरों को बरामद कर लिया है। वहीं घटना में घायल दो महिलाओं की मेरठ के अस्पताल में हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार गांव निवासी प्रीतम सिंह और ओमपाल की पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसको लेकर दोनों के बीच तनाव भी था। जिस कारण ३१ अक्तूबर की रात को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। जिसमे ओमपाल सिंह ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रीतम और उसके परिजनों को ट्रैक्टरों से कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायलों को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने सभी को मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान प्रीतम सिंह मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने ओमपाल के साथ ही पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Hapur)
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए गांव बदरखा के निकट रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे से नामजद आरोपी ओमपाल सिंह, उसके बेटे अरुण, भाई देवेंद्र और भतीजे अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं। वहीं, हादसे में घायल शकुंतला और धनवंतरी की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। मेरठ के अस्पताल में दोनों का आईसीयू में उपचार चल रहा है। वहीं गांव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है।