Khabarwala 24 News Garhmukteshwar(Hapur): Hapur जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर दो आरोपियों ने बीस लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला राजीव नगर नई बस्ती निवासी रोहित कुमार मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसे दो व्यक्तियों ने फरवरी मार्च 2019 में उसे बैंक मे नौकरी दिलाने के लिए सम्पर्क किया नौकरी के लिए बीस लाख रुपये का खर्चा बताया गया। जिसमे परीक्षा की तैयारी एवं नौकरी दिलाने का सारा खर्चा सम्मलित था। पीड़ित ने बताया कि बेरोजगारी एवं सामाजिक पृष्ठभूमि के दवाब मेंवह बीस लाख रुपये देने को तैयार हो गया । यह पैसा उसने अपने मित्र बन्धु एवं अपने पिता की भूमि पर लोन लेकर विभिन्न तिथियों पर बीस लाख रुपये आरोपियों को दे दिए।
पीड़ित को फर्जी वाड़े की हुई जानकारी (Hapur)
पीड़ित ने बताया कि पैसे देने के बाद उसे अन्य लोगों से पता चला कि आरोपी फर्जी अभर्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में बैठाकर नौकरी दिलाने का काम करते है । इस पर उसने दोनो व्यक्तियो से संम्पर्क साझा और अपने पैसे वापिसी की मांग करते हुए कहा कि उसे गैर कानूनी तरीके से बैंक में नौकरी नहीं लेनी है । पैसे मांगने पर इन दोनो व्यक्तियो ने आश्वासन दिया कि वह नौकरी दिला देंगे, लेकिन पीड़ित ने इस तरह से नौकरी लेने के लिए मना कर दिया।
जान से मारने की दी धमकी(Hapur)
पीड़ित ने बताया कि पैसे मांगने पर आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से माने की धमकी दी। चेतावनी दी कि अगर पैसे मांगे तो उसे व उसके परिवार को जान माल की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुरादाबाद निवासी विनित कुमार और ग्राम जग्गो वाली मिलख, मुरादाबाद निवासी अनुज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।