Khabarwala 24 News Hapur: Hapur रक्षाबंधन पर सोमवार को शहर में सुबह से लेकर शाम तक जाम ही जाम रहा। जाम के झाम में फंसकर बहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी और उमस के कारण लोगों का बुरा हाल था। हालंकि बीच बीच में जाम खुला, लेकिन कुछ ही देर में वहीं स्थिति हो गई।
जाम में फंस बहनें हुई परेशान (Hapur)
सोमवार को रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए घरों से निकली तो जाम में फंसकर परेशान हो गई। तहसील चौपला पर जाम लगना शुरू हो गया । कुछ ही देर में मेरठ तिराहा पर भी भीषण जाम लग गया। जाम के कारण दिल्ली रोड, गढ़ रोड, मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड पर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। तहसील चौपला से लेकर अतरपुरा चौपला के पास तक सड़क के एक तरफ कई बार वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई।
गर्मी और उमस के कारण बुरा हाल (Hapur)
सड़कों पर आलम यह था कि दो पहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो रहा था। जाम में फंसी बहनों का गर्मी और उसम के कारण बुरा हाल हो रहा था। हर कोई इसी प्रयास में था कि जल्द से जल्द जाम से निकल कर अपने गंतव्य पर पहुंच सके। जाम से हर कोई परेशान हो गया।
जाम खुलवाने में जुटे रहे पुलिस कर्मी (Hapur)
शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी किसी तरह जाम खुलवाते लेकिन फिर से जाम लग जाता। यहां स्थिति दिन भर रही। यातायात पुलिस का कहना था कि वाहनों का दवाब बढ़ने के कारण दिक्कत आई थी।