Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर के एक घर में चल रहे भ्रुण लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके मिलने के स्थानों पर ताबड़ तोड़ छापामार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का दवा है कि इस गिरोह के फरार सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर पूरा मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
सीएमओ डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि करीब 15 दिन पहले सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव महमूदपुर के एक घर में एक घर में भ्रुण लिंग परीक्षण किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही मुखबिर योजना के तहत एक गर्भवती महिला को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग करने के लिए डिकोय बनने को तैयार कर लिया। डिकोय महिला के तैयार होते ही गिरोह के सदस्य से संपर्क साधना शुरू किया गया। लिंग प्रशिक्षण कराने के लिए गिरोह के सदस्य थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला अनुज विहार गली नंबर दो निवासी राजीव से संपर्क किया गया। उसने भ्रुण लिंग परीक्षण के लिए मंगलवार का समय दिया।
मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम (Hapur)
इसकी सूचना तत्काल सीएमओ डा.सुनील कुमार त्यागी ने डीएम प्रेरणा शर्मा को दी गई, उन्होंने टीम का गठन कर गिरोह का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। मुखबिर योजना के अंतर्गत महिला को सरकारी खजाने से 15 हजार रुपये दिए गए। सभी नोटों के सीरियल नंबर को लिखा गया। मंगलवार की दोपहर को डिकोय महिला को राजीव के साथ भेजा गया। उनका पीछा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया। राजीव महिला को लेकर गांव महमूदपुर के रहने वाले जीतपाल के यहां लेकर चला गया। यहां पर महिला का आरोपित टिंकू द्वारा अल्ट्रासाउंड किया ही जा रहा था कि इतने में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई। मौके से आरोपी टिंकू लैपटाप और अन्य मशीन लेकर फरार हो गया, लेकिन राजीव को दबोच लिया था उसके कब्जे से वह आठ हजार रुपये बरामद किए जो सरकारी खजाने से लिए गए थे। जबकि सात हजार रुपये टिंकू लेकर फरार हो गया है।
सीएमओ ने दर्ज कराया मुकदमा (Hapur)
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील कुमार त्यागी ने इस मामले में ग्राम महमूदपुर निवासी जीतपाल, ग्राम महमूदपुर निवासी राजकुमारी पत्नी जीत कुमार, बालाजी गार्डन के सामने गढ़मुक्तेश्वर निवासी टिंकू और अनुज विहार थाना हापुड़ देहात निवासी राजीव के खिलाफ हाफिजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Hapur)
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी जीत पाल और राजीव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं, विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।