Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एसओजी और पिलखुवा कोतवाली की संयुक्त टीम ने ट्रांसफार्मरों से काॅपर/ पार्टस लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पिछले दिनों पिलखुवा थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर वारदातों को अंजाम दिया था। एक वारदात में चौकीदार को बंधक बनाया था।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
बता दे कि दिल्ली निवासी राहुल जैन ने 10/11 अगस्त को मुकदमा पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि हिंडालपुर स्थित उनकी फैक्ट्री पर बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर करीब दस लाख रुपये का ट्रांसफार्मर की बाइंडिंग व अन्य सामान लूट लिया था। इस गिरोह के सदस्यों के जिंदल बिजली घर के ट्रांसफार्मर से काॅपर/ पार्टस भी चोरी किए थे।
बदमाशों की तलाश में जुटी थी पुलिस (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी और पिलखुवा कोतवाली पुलिस की टीम को पिछले कई दिनों से लगी थी। टीम ने छिजारसी-परतापुर के रास्ते से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार सदस्य फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पठानकोट कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत निवासी शानू, मोहल्ला दसबीसा थाना बेवसिटी जनपद गाजियाबाद निवासी प्यार मोहम्मद, सिवालखास मोहल्ला बुड्डढा पीर थाना जानी जनपद मेरठ निवासी ताहिर, ग्राम मुजैकीपुर थाना परतापुर जनपद मेरठ निवासी सुमित है।
यह हैं फरार आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी रिहान गार्डन थाना लोहियानगर जनपद मेरठ निवासी इरशाद, इकबाल, यूनुस व ग्राम कुशलिया थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद निवासी इमरान फरार हो गए हैं।
यह किया गया बरामद (Hapur)
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 115.5 किलोग्राम तांबे की बड़ी व छोटी पत्ती, 60 किलोग्राम 27 बंडल तांबे के तार, एक तमंचा, कारतूस, तांबे की 35 किलोग्राम कटपीस, बीस हजार रुपये, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली कार बरामद की है।