Khabarwala 24 News Hapur:कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस व स्वॉट टीम ने फर्जी मार्कशीटव अन्य शैक्षिक दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन सस्दयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हापुड़ की मोनाड विश्वविद्यालय समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल व एक बाइक बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि कोतवाली हापुड़ नगर प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह व स्वाट प्रभारी पटनीश कुमार की टीम को बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार तीन लोगों को चितौली मोड़ से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने मार्कशीट और अन्य शैक्षिक दस्तावेज बरामद किए गए। मामले की जांच की तो पता चला कि यह मार्कशीट फर्जी हैं।
कोर्सों की फीस लेकर तैयार करते थे मार्कशीट (Hapur)
उन्होंने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड गिरीश शर्मा निवासी मोहल्ला राजेंद्रनगर सेक्टर-तीन साहिबाबाद है। जबकि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता निवासी अमित व मनोज गिरोह के सदस्य हैं। पूछताछ में गिरीश शर्मा ने बताया कि वह अमित व मनोज के साथ मिलकर रवि गुप्ता निवासी वैशाली गाजियाबाद जोकि एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इंफाल वेस्ट मणिपुर व नोएडा निवासी राकेश गोयल एडमिशन कंसलटेंट नार्थ इस्ट क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी दिमापुर नागालैंड के कहने पर लोगों से अलग-अलग कोर्स की फीस के रुपये लेकर मार्कशीट तैयार करते थे।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (Hapur)
आरोपी रवि व राकेश के सहयोग से लोगों की मार्कशीट व अन्य शैक्षिक दस्तावेज यूनिवर्सिटी से पास कराकर उन्हें देते थे। छोटे मोटे कोर्सों की मार्कशीट मास्टरमाइंड गिरीश शर्मा स्वयं लोगों को रुपये लेकर दे देता था।पुलिस को मिले लैपटॉप से ही आरोपी गिरीश शर्मा कटूरचित मार्कशीट व अन्य शैक्षित दस्तावेज तैयार करता था।
एएसपी ने बताया कि सिकंदर गेट चौकी प्रभारी विवेक चौहान की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपी रवि गुप्ता व राकेश गोयल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।