Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली पुलिस ने मेरठ के परतापुर थाने से गैंगस्टर में वाछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। मेरठ पुलिस को आरोपी की तलाश थी।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध लोगों की तलाश में गश्त पर थी। जैसे ही वह रामपुर रोड पर गंदे नाले के पास पहुंची तो एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आयशा मस्जिद मोहल्ला रफीकनगर थाना हापुड़ नगर निवासी कमरुद्दीन है। आरोपी के कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद किया गया है।
मेरठ पुलिस को दी सूचना (Hapur)
जानकारी करने पर पता चला कि मेरठ के परतापुर थाना पुलिस को गैंगस्टर के मामले में आरोपी की तलाश थी। मेरठ पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी है। आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह शातिर अपराधी है।