Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अखिल भारतीय वैश्व महासम्मेलन की महिला टीम द्वारा गरबा कार्यक्रम और डांडिया महोत्सव का आयोजन किया । कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सीओ यातायात ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं ने किया जागरूक । सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ टोल फ्री नंबर के बारे में भी विस्तार से जानकाकारी दी। जानकारी दी।
अनीता सिंघल चुनी गई गरबा क्वीन (Hapur)
दिल्ली रोड एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें महिलाओं ने उत्साह और उल्लास से डांडिया खेलकर महोत्सव मनाया। इसके अलावा गरबा का आयोजन भी किया गया। गरबा क्वीन अनीता सिंघल चुनी गई ।
महिला सुरक्षा के प्रति दिन जानकारी (Hapur)
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह ने महिलाओं को सरकारी सहायता और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, ताकि वे किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न का सामना करने पर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों को बल मिल रहा है। हेल्पलाइन नंबर 1076 , महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 , एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260, साइबर हेल्पलाइन नंबर हापुड 9520864950 UP डायल 112 ,हेल्पलाइन नंबर 181 ,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 102 के बारे में जानकारी दी।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बेस्ट डांसर अवॉर्ड कल्पना को दिया गया। मोनिका गोयल, अंजली गोयल को भी अवॉर्ड दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पुरस्कार भी दिए गए। कुछ सरप्राइज़ गिफ्ट भी वितरित हुए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रेखा जैन, महामंत्री प्रगति जैन ,उपाध्यक्ष मोनिका गोयल, मंत्री नीलम गर्ग, कोषाध्यक्ष कंचन अग्रवाल और कनिका अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।