Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक और दो चाकू भी बरामद किए है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन पर शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रही थी। तभी कुछ शातिर बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से ब्रजघाट क्षेत्र से चोरी हुई बाइक के अलावा तीन अन्य बाइक भी बरामद की गई हैं।
यह हुए हैं गिरफ्तार (Hapur)
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बताया किए गए आरोपी की पहचान जिला अमरोहा के थाना गजरौला के गांव दरियापुर के रहने वाले रोबी, गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव गडावली निवासी अमरजीत, जिला अमरोहा के थाना गजरौला के अंबेडकर नगर बस्ती निवासी धर्मेंद्र और अमन हैं। आरोपियों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई बाइक और दो चाकू बरामद हुए हैं।