Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर थाना एएचटीयू जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम अभियान चलाया गया । जिसमें दो नाबालिक बच्चे जिनकी उम्र लगभग 12 वर्ष को एक दुकान पर काम करता हुआ पाया गया, उक्त दोनो बच्चों को तुरंत रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हापुड़ के समक्ष पेश किया गया।
परिजन के सुपुर्द किए बच्चे (Hapur)
समिति के अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी व मजिस्ट्रेट संजीव त्यागी और मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी द्वारा तुरंत बच्चे के आवश्यक कागजात दोनो बालकों के पिता द्वारा प्राप्त किए गए और श्रम विभाग के लेबर इंस्पेक्टर विजयपाल सोनकर को निर्देशित किया गया कि वह दुकान संचालक का चालान कर अग्रिम कार्यवाही करें। उक्त बच्चों की सुपुर्दगी के लिए उसके भाई न्यायपीठ के समक्ष उपस्थित हुए और सुपुर्दगी देते हुए उन्हें कठोर चेतावनी दी गई, कि दोबारा बालक से बाल श्रम नही करवाएंगे ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यवाही में, परामर्शदाता रविंद्र कुमार, सह आंकड़ा विश्लेषक मुकेश कुमार, कार्यकर्ता नेहा , उप निरीक्षक रामबल सिंह,हेड कांस्टेबल लीलाराम मीणा, अशोक मीणा, चंदरलेखा आदि उपस्थित रहे।