Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से एक अल्ट्रासाउंड मशीन, तीन मोबाइल, लैपटाप, नकदी, बाइक आदि को बरामद किया है।टीम की इस कार्रवाई के बाद वहां अफरातफरी मच गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। नोडल अधिकारी डाक्टर दिनेश भारती ने बताया कि सिविल सर्जन गुरुग्राम को दलालों के माध्यम से लिंग जांच करने की सूचना प्राप्त हुई थी।इस मामले में जिला समुचित प्राधिकरण से पत्र लेकर नोडल अधिकारी डाक्टर सुमित धनकड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।इस टीम ने लीगल ग्राहक ज्योति एवं उसके नकली पति के रुप में संजय गुप्ता को शामिल किया।
30 हजार रुपये में सौदा हुआ तय (Hapur)
इस बीच गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच कराने वाली दुर्गेश मोहना रोड बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा के संपर्क में आ गई।इसने 40 हजार रुपये में लिंग जांच कराने की बात कही।टीम के अनुसार सौदा 30 हजार रुपये में तय हुआ। टीम ने बताया कि सुबह चार बजे दुर्गेश एवं बुलंदशहर के रहने वाले कोमल गिरी मोहना रोड बल्लभगढ़ में मिले।यहां से यह लोग ग्राहक के रुप में बैठे ज्योति एवं संजय गुप्ता को अपनी गाड़ी में बैठाकर गढ़मुक्तेश्वर में पहुंच गए।
यहां गढ़ के राजीव नगर के रहने वाले नितिन उर्फ राहुल नामक व्यक्ति को काल करके बुला लिया गया।इस बीच मौके पर पहुंचा राहुल नामक व्यक्ति ज्योति एवं संजय को अपनी बाइक पर बैठाकर एक मकान में ले गया, जहां जांच उपरांत उसके गर्भ में लड़की बताई गई।
यह किया बरामद (Hapur)
इस बीच टीम ने छापा मारकर मौके से उपरोक्त तीनों लोग दुर्गेश, कोमल गिरी एवं नितिन उर्फ राहुल को दबोच लिया। इनके पास से 25 हजार की नकदी,एक बाइक, अल्ट्रासाउंड मशीन, तीन मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद हुए है।नोडल अधिकारी डाक्टर दिनेश भारती ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए है।
12वीं पास कर रहा था जांच (Hapur)
इस गिरोह में नितिन उर्फ राहुल नामक व्यक्ति डाक्टर बनकर कार्य करता था।चिकित्सकों की टीम ने जब उससे संबंधित दस्तावेज मांगे तो उसने बताया कि वह 12 वीं पास है।इसके बाद अधिकारियों ने उससे इस कार्य को सीखने आदि अन्य जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
पहले भी पकड़ा गया है गैंग (Hapur)
गढ़ क्षेत्र में भ्रूण लिंग जांच करने का धंधा यहां के स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण पनप रहा है।दूसरे प्रदेशों की टीम यहां आकर लिंग जांच करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करती रही है, लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगती है।ऐसे में जिले के स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर प्रश्न चिंह खड़ा हो रहा है।
क्या कहते हैं अफसर (Hapur)
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है।उनके पास से नकदी, मशीन, मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ है।गिरोह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र दे दिया गया है।- डाक्टर दिनेश भारती, नोडल अधिकारी, हापुड़