Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनरल इंश्योरेज कंपनियों के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से ग्राम दोयमी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को पूर्व सांसद व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या डा.अंजू बाला के जन्मदिवस पर कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
यह प्रतियोगी रहे विजय (Hapur)
कला प्रतियोगिता में तनु, मानसी प्रथम, दीपशिखा द्वितीय, आकाश सैनी तृतीय, देव यादव, कीर्ति हिमांशु सैनी को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। पौधा रोपण कर स्कूल के सभी बच्चों का सम्मान भी किया गया। स्कूल के बच्चों की गर्मी के कारण परेशानी को देखते हुए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी ने व्यक्तिगत रूप से तीन पंखे देने की घोषणा की। कर्मचारियों द्वारा बच्चों को फल, मिठाई, शीतल पेय आदि के साथ साथ लेखन सामग्री का वितरण किया।
बच्चे देश का भविष्य (Hapur)
डा अनिल बाजपेई ने सभी अध्यापकगण की मांग पर देशभक्ति पर आधारित रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन करते हुए धीरज शर्मा ने कहा बच्चे देश का भविष्य हैं और देश काआने वाला कल हैं। देश की बागडोर इनको ही संभावनी है। प्रीतम सिंह,एवं अंकित शर्मा ने भी सभी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । सुशील कनोजिया अंकित शर्मा का सहयोग रहा। स्कूल प्रधानाचार्य दिलशाद,अध्यापिका रश्मि मित्तल, लवलेश एवं मीनू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया