Monday, December 23, 2024

Hapur हापुड़ वालों की बल्ले बल्ले, मिलेगी ई-बस सेवा; यात्रा होगी सुगम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ के लाखों लोगों को गाजियाबाद -साहिबाबाद जाने में अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही हापुड़ से गाजियाबाद के लिए ई-बस सेवा जल्द ही मिलेगी। इसको लेकर पिछले काफी समय से व्यापारी इस मांग को जोरशोर से उठा रहे थे। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी यह मामला संसद में उठाया था। इन बसों के संचालन शुरू होने से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ साथ महिलाओं, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलेगी।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

बसों की कमी के कारण हापुड़ गाजियाबाद के बाद आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि तहसील चौपला और मेरठ तिराहा पर यात्री बस के साथ काफी काफी देर तक खड़े रहते हैं। जबकि अधिकांश लंबी दूरी की बसें बाईपास से होकर गुजर जाती हैं। एेसे में महिलाओं और छात्रों को काफी दिक्कत होती है, मजबूरी में उन्हें डग्गामार वाहनों और आटो में यात्रा करनी पड़ती है।

इस घटना के बाद व्यापारियों ने उठाई थी मांग (Hapur)

बता दें कि हापुड़ के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी रविंद्र कुमार लोको पायलट हैं। उनकी बेटी कीर्ति सिंह ने गाजियाबाद के एक कालेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया था। करीब नौ माह पहले वह कालेज से दोस्त के साथ निकली थी और हापुड़ के लिए आटो में बैठ गई। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन पर झपट्टा मारा तो कीर्ति ने मोबाइल फोन नहीं छोड़ा। इस पर बदमाशों ने उसे आॅटो से खींच लिया और मोबाइल लेकर हापुड़ की ओर फरार हो थे। उपचार के दौरान कीर्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था, जबकि दूसरा बदमाश सलाखों के पीछे है। तभी से हापुड़ से सिटी बस सेवा नोएडा और गाजियाबाद के लिए शुरू करने की मांग व्यापारी नेताओं द्वारा उठाई जा रही है।

व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समक्ष उठाई थी मांग (Hapur)

संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वाले व फैडरेशन आॅफ इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल का कहना है कि हापुड़ से बड़ी संख्या में बहन -बेटियां, छोटे व्यापारी गाजियाबाद-नोएडा पढ़ाई, रोजगार और व्यापार के सिलसिले में जाते हैं। लेकिन बसों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था न होने के कारण आटो व अन्य वाहनों में सवार होकर यात्रा करनी पड़ती है। इसमें जान के साथ साथ सुरक्षा का भी खतरा रहता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के अफसरों के समक्ष यह मांग उठाई गई थी। उन्होंने बताया कि व्यापार बंधु की बैठक में जब यह मामला उठा तो पुलिस की ओर से रोडवेज के अधिकारियों को पत्र भेजकर बसों के संचालन के लिए उनकी मांग पहुंचाई थी।

पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा में उठाई थी मांग (Hapur)

बता दें कि मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी फरवरी माह में लोकसभा में शून्य काल के अंतर्गत हापुड़ से गाजियाबाद तथा सेक्टर-62, नोएडा तक स्मार्ट सिटी बस सेवा शुरू किए जाने की मांग की । पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा में कहा कि हापुड़ से गाजियाबाद तथा सेक्टर-62, नोएडा तक सिटी बस सेवा न होने के कारण इन स्थानों पर जाने वाले छात्रों व दैनिक यात्रियों को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया था कि हापुड़ से गाजियाबाद तथा सेक्टर-62, नोएडा तक जाने वाले छात्रों व दैनिक यात्रियों की सुविधा हेतू इन स्थानों के लिए सिटी बस सेवा शुरू करने की कृपा करें।

रोडवेज अधिकारियों भेजेंगे लखनऊ प्रस्ताव (Hapur)

व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि रोडवेज के गाजियाबाद के आरएम केएम चौधरी इस रूट को प्रस्तावित किया गया है। लेकिन ई बसों का शुल्क और उनका रूट मुख्यालय से फाइनल होगा। इसलिए मुख्यालय के सहमति का इंतजार कर रहे हैं। अगर सहमति मिल जाती है तो जल्द ही ई बसों का साहिबाबाद से हापुड़ संचालन शुरू जाएगा।

क्या है रोडवेज का प्रस्ताव (Hapur)

बताया गया कि हापुड़ के लिए रोजाना हर एक घंटे पर कुल आठ ई बसों का संचालन का प्रस्ताव है। एक ई बस रोजाना कुल 342 किलोमीटर का ट्रिप लगाएगी। साहिबाबाद बस डिपो से हापुड़ डिपो जाने में कुल 171 किलोमीटर का रास्ता बसों को तय करना होगा।

Hapur हापुड़ वालों की बल्ले बल्ले, मिलेगी ई-बस सेवा; यात्रा होगी सुगम Hapur हापुड़ वालों की बल्ले बल्ले, मिलेगी ई-बस सेवा; यात्रा होगी सुगम Hapur हापुड़ वालों की बल्ले बल्ले, मिलेगी ई-बस सेवा; यात्रा होगी सुगम Hapur हापुड़ वालों की बल्ले बल्ले, मिलेगी ई-बस सेवा; यात्रा होगी सुगम Hapur हापुड़ वालों की बल्ले बल्ले, मिलेगी ई-बस सेवा; यात्रा होगी सुगम Hapur हापुड़ वालों की बल्ले बल्ले, मिलेगी ई-बस सेवा; यात्रा होगी सुगम Hapur हापुड़ वालों की बल्ले बल्ले, मिलेगी ई-बस सेवा; यात्रा होगी सुगम Hapur हापुड़ वालों की बल्ले बल्ले, मिलेगी ई-बस सेवा; यात्रा होगी सुगम Hapur हापुड़ वालों की बल्ले बल्ले, मिलेगी ई-बस सेवा; यात्रा होगी सुगम

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles