Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बुलंदशहर रोड पर एक घी से भरे टैंकर से घी निकल कर सड़क पर फैल गया। सड़क पर फिसलन होने के कारण कई वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए। आनन फानन में पालिका की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर गिरे घी पर मिट्टी डालने का कार्य शुरू कर दिया, ताकि अन्य कोई दुर्घटना न हो।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार घी से भरा एक टैंकर बुलंदशहर रोड की तरफ से आ रहा था। बताया गया कि हाफिजपुर थाना क्षेत्र से टैंकर से घी निकल कर सड़क पर गिरना शुरू हो गया और कुछ ही देर में सड़क पर काफी दूरी तक घी फैल गया। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में फिरोज बिल्डिंग के पास चालक टैंकर को रोककर फरार गया है। सड़क पर घी गिरने के कारण कई दो पहिया वाहन चालक फिसल कर चोटिल गए। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
मिट्टी डालने का कार्य किया शुरू (Hapur)
इस मामले की जानकारी मिलने पर आनन फानन में नगर पालिका की टीम को मौके पर बुलाया गया और सड़क पर गिरे घी पर मिट्टी डालने का कार्य शुरू कराया गया, ताकि अन्य कोई वाहन चालक फिसलकर चोटिल न हो सके।