Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दस्तोई में शनिवार सुबह एक घेर का लेंटर भरभराकर अचानक गिर गया। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल टीम को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई। हादसे में एक युवक घायल हो गया, जबकि 15 पशु दब गए।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बताया गया कि ग्राम दस्तोई निवासी आदर्श चौधरी पशुों को घेर में चारा डालने गए थे। इसी बची अचानक लेंटर भरभराकर गिर गया। किसी तरह उन्होंने भाग कर जान बचाई। मगर वह घायल हो गए। जोरदार आवाज के साथ लेंटर गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घेर में बंधे करीब 15 पशु लेंटर के मलबे में दब गए।
रेस्क्यू करने में जुटी टीम (Hapur)
हादसे की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, एसडीएम अंकित वर्मा, सीओ जितेंद्र शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस, दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू शुरू करते हुए जेसीबी मशीन की मदद से मलवे को हटवाना शुरू कर दिया। बताया गया कि मलबे में करीब 15 पशु गब गए। ग्रामीण भी रेस्क्यू टीम की मदद करने में लगे रहे।
पशु पालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची (Hapur)
घेर का लेंटर गिरने और मलबे के नीचे पशु दबे होने की सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मलवा से निकले घायल पशुओं का आनन फानन में उपचार शुरू कर दिया।
क्या बोले अफसर (Hapur)
पुलिस व प्रशासन के अफसरों का कहना है कि एक घेर का लेंटर गिर गया था। राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं। मलवा हटने के बाद सही स्थिति की जानकारी हो सकेगी। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक पशुओं को जल्द सुरक्षित निकाल सकें।