Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर रोड चौपला पर स्थित रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
मंगलवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि कुचेसर रोड रेलवे फाटक पर एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतका की शिनाख्त कराने पर पता चला कि वह गांव मुबारिकपुर निवासी सोनिया है। वहीं सूचना मिलने पर मृतका के परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी (Hapur)
सोनिया की मौत की सूचना परिजन को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।