Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव गढ़ावली में दादी के साथ खेत पर गए भाई और बहन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई । इस दौरान तीनों गंभीर रूप से झुलस गए । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सक ने 6 वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गांव निवासी डालचंद की मां 80 वर्षीय चंपा देवी सोमवार की सुबह करीब 11 बजे 5 वर्षीय पोते अमित और 6 वर्षीय भूमि के साथ खेत पर काम करने के लिए गई थी। काम करने के दौरान अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचते हुए वह घर लौट रहे थे, तभी आकाशीय बिजली तीनों के ऊपर गिर गई जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।आसपास के खेतों में काम करने वाले किसानों ने उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने भूमि को मृत घोषित कर दिया । वही बाकी घायलों को हालत गंभीर देखते हुे मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस संबंध में एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इस मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।