Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात को एक प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई। बताया गया कि शादी न करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर जहर खा लिया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। प्रेमिका को आनन फानन में नगर के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती और कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि युवती युवक से शादी करने के लिए कह रहा था। लेकिन युवक इसको लेकर तैयार नहीं था। बताया गया कि रविवार की रात को युवक के घर पहुंच गई । युवती को अचानक वहां देख सब हैरान हो गए। इसी बीच युवती ने जहरीर पदार्थ खा लिया।
युवती की हुई मौत (Hapur)
युवती को युवक के नगर के एक अस्पताल में ले गए। जहां हालत गंभीर देखते हुए युवती को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां युवती की मौत हो गई। युवती की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है