Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बिना ब्याज के लोन दिए जाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने नगर निवासी एक व्यक्ति से हजारों रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इस संबंध में अपने जानकारों को बताया तब जाकर उसे ठगी का पता चल सका। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
नगर के मोहल्ला सिकंदरगेट भंड्डा पट्टी निवासी निवासी रिजवान ने कोतवाली हापुड़ नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसने फेसबुक के माध्यम से नेशनल इस्लामिक बैंक (इस्लामिक फाईनेंस) का प्रचार प्रसार देखा। जिसमें उक्त नेशनल इस्लामिक बैंक बिना ब्याज के लोगो को लोन दे रहा है । इससे प्रभावित होकर उसने फेसबुक पर दिए गए मोबाईल नम्बर पर फोन किया, परन्तु काल रिसीव नहीं हुई। जिसके बाद उक्त नम्बर से ही उसके मोबाईल पर काल आई। काल करने वाले व्यक्ति ने लोन बिना ब्याज के देने की सहमति देते हुये पीड़ित का आधार कार्ड पेनकार्ड, बैंक पासबुक की कापी, व फोटो इत्यादि वाटसअप से मंगवा लिए।
पीड़ित को बातों में फंसाकर बार बार डलवाता रहा पैसे (Hapur)
पीड़ित ने बताया कि आरोपी द्वारा 7 मई 2024 को 1750 रूपये बैंक फीस के नाम पर डलवा लिए। उसके बाद बार कोड भेजकर 4150 रूपये गूगलपेय के माध्यम से डलवा लिए। बाद में जीएसटीचार्ज के नाम पर 9999 रुपये डलवा लिए। इस बीच लगातार आरोपी पीड़ित से बातचीत करता रहा। फिर चेक को केश में दबदील करने की बाबत 19,500 रूपये 7 मई को ही डलवा लिए। पीड़ित के मोबाईल पर बैंक की वीडियो व फोटोग्राफ भेजे गये। जिसके बाद विश्वास पक्का होने पर 8500 रूपये और डलवा लिए।
ठगी के बारे में हुई जानकारी (Hapur)
इसके बाद भी आरोपी एसजीएसटी के नाम पर 31,99 रुपये की डिमाण्ड करने लगा तथा बैंक डिटेल इत्यादि भेजकर पैसे डलवाने की जिद करता रहा। पीड़ित ने परेशान होकर अपने मिलने वाले लोगो से पूछताछ की तो जानकारी हुई कि उक्त व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करके रूपया ठगा गया है। इसके बाद भी आरोपी लगातार वाटसअप पर फोन व मैसेज और धनराशि डालने के लिये कहा जा रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
नगर के मोहल्ला सिकंदरगेट भंड्डा पट्टी निवासी निवासी रिजवान की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।