khabarwala 24 News Hapur: Hapur Gole Market नगर के प्रमुख गोल मार्केट में शानिवार की सुबह एक साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप घायल कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मची रही। आसपास के लोग आग बुझाने में दमकल विभाग की टीम को मदद करने में लगे थे। करीब पांच घंटे बाद हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ जनपद की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अाग लगने के कारणों की दमकल विभाग की टीम जांच कर रही है। वहीं दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Gole Market)
जानकारी के अनुसार कोठी गेट स्थित जैन गली निवासी रमेश वर्मा की नगर के प्रमुख गोल मार्केट में मनीष साड़ी सेंटर के नाम से साड़ी की दुकान है। शुक्रवार की रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह लोगों ने देख की साड़ी की दुकान में आग लग गई। धुआं उठता देख लोगों ने दुकान स्वामी को सूचना दी। सूचना मिलते ही दुकान स्वामी तुरंत मौके पर पहुंचे। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप घायल कर लिया।
आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी (Hapur Gole Market)
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास करना शुरू किया। दुकान में आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की दुकानों में भी आग लगने का डर बना हुआ था। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और दमकलकर्मियों का आग बुझाने में मदद की। बढ़ी आग को देखते हुए गाजियाबाद और मेरठ जनपद से भी दमकल गाड़ियों को बुलवाया गया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नगर पालिका की टीम भी मौके पर पहुंचे (Hapur Gole Market)
गोल मार्केट में साड़ी की दुकान में आग लगने की सूचना पर नगर पालिका की टीम भी मौके पर पहुंची। नगर पालिका की स्काई लिफ्ट की मदद से दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में मदद ली। जेसीबी मशीन से दुकान का कुछ भाग तुड़वाया गया। जबकि पालिका के पानी के टैंकरों से पानी मौके पर तुरंत भेजा गया।
विधायक समेत व्यापारी नेता मौके पर पहुंची (Hapur Gole Market)
गोल मार्केट में साड़ी की दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर विधायक विजयपाल आढ़ती, भाजपा के जिला महामंत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ला सारस्वत, व्यापारी नेता ललित अग्रवाल छावनी वाले समेत अनेक व्यापारी नेता मौके पर पहुंच गए थे।
धुएं के कारण हो रही थी दिक्कत (Hapur Gole Market)
साड़ी की दुकान में भीषण आग लगने के कारण दुकान में भारी धुआं हो गया था। एेसे में दमकल कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन उसके बाद भी दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मौके से भीड़ कम कराई (Hapur Gole Market)
गोल मार्केट में साड़ी की दुकान में आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर राहत कार्य में दिक्कत न हो इस कारण पुलिस ने लोगों को मौके से दूर किया। वहीं काफी संख्या में लोग मदद के लिए भी आगे आए।
बिजली आपूर्ति बंद कराई (Hapur Gole Market)
साड़ी की दुकान में आग लगने पर बाजार की बिजली की आपूर्ति बंद कराई ताकि आग पर काबू पाते समय कोई हादसा न हो। बिजली निगम की टीम भी लगातार निगाह रखे हुई थी।
पहले भी गोल मार्केट में कई बार लग चुकी है आग (Hapur Gole Market)
गोल मार्केट में पिछले कई सालों में कई बार बड़े अग्निकांड हो चुका है। कंफैक्शनरी, क्राॅकरी, घड़ी समेत अनेक दुकानों में आग लग चुकी है, जिसमें व्यापारी को बड़ा नुकसान हुआ था।