Wednesday, December 18, 2024

Hapur कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur रमजान उल मुबारक के आखिरी जुमे पर हजारों अकीदत मंदों ने जुमे अलविदा की नमाज अदा की और मुल्क में अमन चैन की दुआ की । वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे।

जितना भी हो सके इबादत करें (Hapur)

शहर की जामा मस्जिद हापुड़ में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती ए आज़म मौलाना मुफ्ती महमूदुलहसन बुलंदशहरी ने नमाजे जुमा अदा कराई और नमाज के बाद अपने बयान में कहा कि यह महीना ज्यादा से ज्यादा इबादत करने का महीना है । इस माह में हमें चाहिए कि हम जितना भी हो सके इबादत करें और कुरान शरीफ की तिलावत करें । उन्होंने कहा कि यह महीना गम ख्वारी का महीना है हमें बाजारों की रौनक नहीं बनना चाहिए बल्कि अपने अपने अल्लाह की इबादत में वक्त लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस माहे मुबारक के चंद दिन बचे हैं इसलिए अपने परवरदिगार की इबादत में लग जाएं।

गरीबों जरूरतमंदों की मदद करें (Hapur)

मस्जिद नूर बाफान गंज में नायब शहर इमाम ईदगाह मौलवी मोहम्मद अस‌अद कासमी ने कहा कि रमजान के आखरी जुम्मे जिसको अलविदा जुम्मा कहा जाता है यह रमजान का आखिरी जुम्मा है अब कुछ दिन ही इस माह के शेष बचे हैं हमें चाहिए कि अल्लाह की बताई हुई बातों पर अमल करें और गरीबों जरूरतमंदों की मदद करें ।जकात जिन लोगों पर फर्ज है वह अदा करें ताकि गरीब लोग भी ईद की खुशियां मना सकें।

सड़कों पर नमाज अदा न करें (Hapur)

रमजान उल मुबारक के आखिरी जुमे पर सभी मस्जिदों में ईद की नमाज के ऐलान किए गए तथा अपील की गई की कोई भी सड़कों पर नमाज अदा न करें साथ ही अलविदा जुम्मे को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी गश्त बढ़ा दी थी।

Hapur कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज Hapur कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज Hapur कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज Hapur कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज Hapur कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज Hapur कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles