Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के गांधी विहार निवासी एक रिटायर्ड फौजी से कुछ शातिर लोगों ने प्लाट दिखाकर 21 लाख रुपये हड़प लिए। जब प्लाट किसी अन्य के नाम पर होने की जानकारी फौजी को मिली तो उसने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे। रुपये लेने जब फौजी आरोपियों के बताए ठिकाने पर पहुंचा तो उसय पर तमंचा तान दिया गया और उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गांधी विहार निवासी राकेश कुमार यादव ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त हुआ है। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें प्लाट की आवश्यकता थी। तभी उनकी मुलाकात हरियाणा राज्य के कैथल निवासी लक्ष्मी देवी से हुई। जिसने डीएवी स्कूल के पास खाली पड़ी भूमि पर प्लाट दिखाए। लाट पसंद आने पर उसने 27 जनवरी को अपने हक में बैनाम कर लिया। कुछ दिन बाद लक्ष्मी ने दोबारा से दूसरा प्लाट भी दिखाया और उसने अपनी पत्नी के नाम से बैनामा करा लिया। तीसरा प्लाट उसने अपनी पुत्री के नाम पर करा लिया। कुछ समय बाद पीड़ित अपने तीनों प्लाट की नींव खुदवाने के लिए गया तो वहां पता लगा कि तीनों प्लाट किसी अन्य के नाम पर हैं। तब उसने लक्ष्मी से अपने रुपये वापस करने की मांग की।
रुपये देने के बहाने बुलाकर तान दिया तमंचा (Hapur)
पीड़ित ने बताया कि बीती 08 दिसंबर को लक्ष्मी, देवेंद्र, निशात और रोहताश व उनके अज्ञात साथियों ने चमरी में उसे बुलाया और उस पर तमंचा तान दिया। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे वह काफी भयभीत हो गया।
पुलिस ने जांच की शुरू (Hapur)
21 लाख रुपये ठगने की सूचना पर रिटायर्ड फौजी हताश हो गया। उसने इस मामले में पुलिस की मदद ली, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं। जिसके बाद पीड़ित पुलिस अधीक्षक से मिला और पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।