Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री संतोषी माता मंदिर समिति, जैन गली, हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित मां संतोषी की पंखा शोभायात्रा आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा भक्ति, उत्साह और श्रद्धा का अनूठा संगम थी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा में मां संतोषी के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।
इन मार्गों से निकली शोभा यात्रा
शोभायात्रा का प्रारंभ मां मंशादेवी मंदिर, बुलंदशहर रोड से हुआ और यह कोठी गेट, कसेरठ बाजार, बाजार बजाज, बड़ी मंडी, चंडी रोड, पक्का बाग, अतरपुरा चौराहा होते हुए वापस जैन गली स्थित संतोषी माता मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान हापुड़ के मशहूर बैंड ने मां संतोषी के भजनों और गुणगान से माहौल को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा में हाथरस की मां काली की भव्य झांकी, अघोरी नृत्य, मां दुर्गा की आरती, राम-रावण युद्ध और आदि योगी की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
सजावट और भव्यता देखते ही बन रही थी
मां संतोषी जिस रथ पर विराजमान थीं, उसकी सजावट और भव्यता देखते ही बन रही थी। रथ को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का मुख्य बिंदु रहा। जगह-जगह भक्तों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की और मां के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। शोभायात्रा के दौरान प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक मां का प्रसाद ग्रहण किया।
यह रहे मौजूद
इस आयोजन में स्थानीय समिति के सदस्यों और भक्तों का विशेष योगदान रहा। संजय अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल (मोनू), अजय मित्तल, विकास गर्ग, शशांक बंसल, गोपाल जिंदल, दिनेश बंसल, मदन गोपाल जिंदल, विनोद बुरा वाले, नवीन जैन, अमन शर्मा, अनिल वर्मा, प्रदुल अग्रवाल, केशव, प्रशांत माहेश्वरी, पुलकित जैन सहित अन्य ने शोभायात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



