Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शहीदों की याद में देश भर में एक माह के लिए लगने वाले शहीद मेला 10 मई से शुरू होगा। इसको लेकर स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष के लिए लगतार दसवीं बार ललित कुमार छावनी वालों को अध्यक्ष व मुकुल त्यागी एडवोकेट को महामंत्री बनाया गया है। जल्द ही कार्यकारिणी का चयन किया जाएगा। आपको बता दें कि रामलीला मैदान में दस मई से दस जून तक एक माह तक शहीद मेला लगाया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
मेले का क्या है इतिहास
10 मई 1857 को दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के बाहर स्थित पीपड़ के पेड़ पर अंग्रेजों ने धौलाना के चार देशभक्तों को फांसी पर लटका दिया था। पीपल का पेड़ वर्तमान समय में भी शहीदों की शहादत का साक्षी है। यह पेड़ वर्ष 1975 को वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कैलास आजाद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस पेड़ के नीचे शहीद दिवस मनाया। दस मई वर्ष 1976 से शहीद मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन शुरू किया गया। देश भर में शहीदों के नाम पर केवल हापुड़ में ही मेला लगता है। 10 मई को जिले में अवकाश भी रहता है।
मेले को नहीं मिल पाया अनुदान (Hapur)
देश में शहीदों के नाम पर हापुड़ में एक माह तक लगने वाले मेले को लेकर जनप्रतिनिधि और सरकारी तंत्र की अनदेखी के चलते आज तक शासन से कोई अनुदान नहीं मिल पाया है। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति एक माह तक मेले का आयोजन कर अपने वीर सपूतों की याद में आने वाली पीढ़ी को जानकारी दे रही है। लेकिन शासकीय उपेक्षाओं के चलते नौचंदी की तरह लगने वाला मेला आज तक नौचंदी की तर्ज पर नहीं लग सका।
ललित छावनी वाले अध्यक्ष और मुकुल त्यागी बने महामंत्री (Hapur)
स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ की वार्षिक मीटिंग क्रिस्टल पैलेस चैंबर ऑफ़ कॉमर्स हापुड़ पर आयोजित की गई । जिसमे लगातार 10 वीं बार ललित अग्रवाल छावनी वालों को अध्यक्ष व मुकुल त्यागी एडवोकेट को महामंत्री बनाया गया। अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस विश्वास को वह पूरा करेंगे।कार्यकारणी का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा।
भव्य तरीके से लगाया जाएगा मेला (Hapur)
स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने बताया कि इस वर्ष भी पिछले वर्षों की तरह भव्य तरीके से मेला लगाया जाएगा। मेले को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार मेले में देशभक्ति को लेकर एक भव्य नाटक मंचन कराया जाएगा। इसके अलावा भी देशभक्ति के कई कार्यक्रम होंगे।