Hapur Khabarwala 24 News Hapur : सिख पंथ की महान संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ एवं मथुरा वृंदावन की समूह सिख संगत के सहयोग से श्री गुरु नानक देव जी की चरण स्पर्श धरती गुरुद्दुवारा श्री गुरु नानक टीला वृंदावन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश को समर्पित महान गुरमत समागम किया गया।
जिसमे श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति उपरांत दिल्ली से आए भाई गुरमीत सिंह जी हजूरी रागी जत्था, गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब एवं हापुड़ से आए भाई ब्रह्म सिंह के रागी जत्थों ने गुरबाणी का मनोहर कीर्तन कर संगतों को भाव विभोर कर दिया। उपरांत भाई लव प्रीत सिंह प्रचारक एवं सरदार अजायब सिंह जी अभियाषी सदस्य धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर ने गुरु साहिब जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी संगत को बधाई दी।
भाई ब्रजपाल सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ ने गुरमत समागम में आए सभी प्रचारकों रागी जत्थों, करसेवा वाले महापुर्षो एवं सिख समाज के प्रमुख लोगो को गुरु घर की बख्शीश शिरोपाओ देके सम्मानित करते हुए सभी संगत का धन्यवाद किया। इसके उपरांत सभी के भले की अरदास की गई गुरु के अटूट लंगर वितरित किए गए। मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ से भारी गिनती में संगत ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में नतमस्तक होके अरदास बेनती की ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर सरदार रछपाल सिंह बाट गुरुद्वारा इंस्पैक्टर, सरदार रंजीत सिंह, सरदार मोहन सिंह खालसा सरदार हरपाल सिंह सरदार हरबंश सिंह सरदार सोहन सिंह मलिक अरोड़ा सरदार जसबीर सिंह सरदार प्रताप सिंह तूफान जसविंदर सिंह आदि मौजूद रहे