Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजैनितक दल जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। वहीं जनपद के दम्पत्ति चिकित्सक मतदाताओं का उपचार करने के साथ साथ उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उनकी इस पहल की जनपद में सराहना की जा रही है।
इलाज के साथ-साथ दे रहे मतदान करने की सलाह (Hapur)
आपको बता दें कि नगर में स्थित आरोग्य हॉस्पिटल के एमडी डा. पराग शर्मा और उनकी पत्नी डॉ सोनल शर्मा हॉस्पिटल पर आने वाले मरीजों को दवा के साथ लोकतंत्र के पर्व में मतदान करने के लिए संकल्पित भी करा रहे हैं। वे मरीजों को परामर्श के साथ मतदान करने का संकल्प भी दिला रहे हैं।नगर के डॉक्टर दम्पति लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की अनोखी मुहिम चला रहे हैं। वे दवा की पर्चे पर दवा के साथ-साथ मतदान की तिथि और जागरूकता के संदेश देकर मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डॉ पराग शर्मा और उनकी पत्नी डॉ सोनल शर्मा आने वाले हर मरीज को जरूरी दवा और इलाज के साथ-साथ मतदान करने की सलाह दे रहे हैं।
मतदान हमारा कर्तव्य भी है (Hapur)
डॉ पराग शर्मा ने मतदाताओं को यह बता रहे हैं कि मतदान हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है । मतदान न केवल हमारा अधिकार है, अपितु यह हमारा कर्तव्य भी है । मतदान के माध्यम से ही एक सशक्त देश का निर्माण किया जा सकता है और सभी जागरूक मतदाताओं का यह कर्तव्य है कि वह अपने इस अधिकार का प्रयोग करके सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बेहतर स्वास्थ्य के लिए जैसे शरीर का स्वास्थ्य होना जरूरी है, वैसे ही लोकतंत्र को सेहतमंद बनाने के लिए मतदान करना जरूरी है। वहीं डॉ पराग शर्मा की पत्नी डॉ सोनल शर्मा भी पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी इस मुहिम को आगे बढ़ा रही हैं।