Wednesday, February 26, 2025

Hapur हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हरिपुर आवासीय योजना को मिली हरी झंडी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की 72 वीं बोर्ड बैठक मेरठ में आयोजित की गई। जिसमें हरिपुर आवासीय योजना को विकसित करने की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा 20 में से 13 प्रस्तावों को स्वीकृति मिल गई है।

बीस प्रस्तावों पर देर रात तक हुई चर्चा (Hapur )

मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मेरठ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की बैठक हुई। जिसमें विकास कार्यों के 20 प्रस्तावों पर सोमवार की देर रात तक चर्चा हुई। बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ भी मौजूद रहे। सात प्रस्तावों में भू-परिवर्तन के मामले शामिल थे, जिन्हें विस्तार से आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

हरिपुर आवासीय योजना के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी (Hapur)

उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नई प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हरिपुर आवासीय योजना को विकसित करने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी मिली। साथ ही आनंद विहार आवासीय योजना में अर्द्धनिर्मित 64 एचआईजी और 152 एमआईजी भवनों के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। प्राधिकरण पुराने ठेकेदार को बकाया का भुगतान करके नए बिल्डर्स को ई-नीलामी के जरिए देगा। यह बिल्डर यहां पर फ्लैट का निर्माण करेंगे। इसके अतिरिक्त आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक-के में भूखंड संख्या जीएच-3 की 20010 ़78 वर्ग मीटर भूमि व ब्लाक-डी में भूखंड संख्या-ओपी-1 के 6045 वर्ग मीटर क्षेत्रफल को सब्डीवाइड करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है।

इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा (Hapur )

इसके साथ ही अमृत 2 ़0 योजना के अंतर्गत प्राधिकरण की गढ़-ब्रजघाट महायोजना-2031 तैयार की जाएगी। इसके लिए एक एजेंसी को नामित किया जाएगा। जो हापुड़, धौलाना, पिलखुवा के बाद गढ़-ब्रजघाट के विकास खाका भी तैयार करेंगे। प्रस्ताव संख्या छह में महायोजना-2031 में जोनल प्लान तैयार करने को भी स्वीकृति मिली है।

Hapur
Hapur
add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles