Sunday, February 23, 2025

Hapur Gst News सर्वे को लेकर उद्यमियों का प्रतिनिधि मंडल सहायक आयुक्त से मिला, बोले व्यापारियों का न किया जाए उत्पीड़न

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur Gst News Khabarwala24 News Hapur: हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और हापुड़ स्माॅल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय वस्तु एवं सेवा के सहायक आयुक्त से मिले। उद्यमियों का डोर टू डोर सर्वे और व्यापारियों व उद्यमियों उत्पीड़न न होने को लेकर वार्ता की गई।

इन नियमों का करना होगा पालन

व्यापारियों ने बताया कि वार्ता में सहायक आयुक्त उमेश शर्मा ने बताया कि हर दुकान, उद्योग के बहार फर्म का नाम, पता, जीएसटी नंबर, फोन नंबर होना अनिवार्य है। अन्यथा पचास हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। जिन उद्यमियों व व्यापारियों के दुकान व फैक्ट्री व गोदाम अलग अलग है तो उन्हें इसकी जानकारी जीएसटी रजिस्ट्रेशन पर लिखा होना चाहिए व उनके आगे बोर्ड भी लगना जरूरी है। जिन व्यापारियों व उद्यमियो की फैक्ट्री कही बहार है आफिस घर को दिखा रखा है तो दोनों जगह बोर्ड लगा होना चाहिए। घर पर एक आफिस होना चाहिए व घर के आफिस पर समस्त काग़ज़ होने चाहिए व वहां पर व्यापारिक गतिविधि होनी चाहिए । जहां कर्मचारी द्वारा कार्य हो रहा है फैक्ट्री हो या दुकान वह व्यापारिक स्थान माना जाएगा। आफिस को मैन प्लेस नही दिखा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य

उन्होंने बताया कि आफिस, दुकान, फैक्ट्री, गोदाम के अन्दर जी.एस.टी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लगा होना अनिवार्य है। जिन व्यापारियों व उद्यमियों पर जी.एस.टी रजिस्ट्रेशन नहीं है ,उन्हे जी.एस.टी रजिस्ट्रेशन दिलाए व रजिस्ट्रेशन दिलाने में मदद करें। खरीद, बिक्री के सभी कागजात फैक्ट्री, दुकान और आफिस में होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि व्यापारी जांच में सहयोग करें।

लंबित मामलों का सैटलमेंट करा सकते हैं व्यापारी

उन्होंने बताया कि जिन उद्यमियों के पुराने सेवाकर व एक्साइज संबंधित तीन लाख या तीन लाख रुपये से ऊपर के मामले लंबित हैं। सरकार द्वारा सैटलमेंट हो रहे है, व्यापारी और उद्यमी अपना अपना सेटेलमेंट करा लें। जिन उद्यमियों व व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन उनके यहां है और उसका माल रास्ते में जी एस टी की टीम पकड़ लें तो वह अपील कर माल छुड़वा सकतेे हैं, लेकिन विशेष ध्यान रखें कि उसकी रिकवरी खड़ी रहेगी।

व्यापारियों का न हो उत्पीड़न

हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल और हापुड़ स्माल स्केल एसोसिएसन के महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि व्यापारी उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी। सर्वे के दौरान व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि को साथ लिया जाए। अगर एेसा नहीं हुआ तो व्यापारी सर्वे का विरोध करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में यह रहे शामिल

हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी, हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और हापुड़ स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महामंत्री अमन गुप्ता, विजय अग्रवाल, विजेंद्र लोहे वाले, सुशील जैन, प्रदीप माहेश्वरी, रोहित अग्रवाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles