Hapur kharwala24 News Hapur (टी.सी वर्मा):अपर निदेशक अभियोजन मेरठ परिक्षेत्र संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें अभियोजन कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अभियोजकगण की समस्या भी सुनी।
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक अभियोजन संतोष कुमार सिंह ने अभियोजक गण को पॉक्सो एक्ट के मामलों में बारह वर्ष से कम उम्र के पीडि़तों की सूची तैयार करने व प्राथमिकता के आधार पर ऐसे मुकदमों का निस्तारण शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत विशेष लोक अभियोजक को निर्देशित किया गया कि गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्रवाई से संबंधित संपत्तियों को अतिशीघ्र जब्त कराया जाए। अभियोजकों को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन प्रकरणों में अभियुक्तगण को दोषमुक्त किया गया है। उनकी समीक्षा कर अपील का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियुक्तगण को सजा कराने तथा शासन द्वारा प्रचलित दो वर्ष की कार्ययोजना को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जाए।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक अभियोजन उपेंद्र शुक्ल, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी मुकेश कुमार गोयल, अभियोजन अधिकारी घनश्याम, सहायक अभियोजन अधिकारी सुनील कुमार, सौरभ कुमार, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र चंद शर्मा, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता मुकेश कुमार त्यागी व सौरभ रुहेला, विशेष लोक अभियोजक हरेंद्र कुमार त्यागी, विजय कुमार चौहान, करुणा नागर, विशेष लोक अभियोजक एससीएसटी एक्ट विनीता त्यागी, व विशेष लोक अभियोजक एनडीपीएस एक्ट आशीष कुमार उपस्थित थे।