Khabarwala 24 News Hapur : Hapur गुरू पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को प्रीत विहार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर गुरूओं का अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भाजपा ने सदैव गुरुओं का सम्मान किया (Hapur)
भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गुरु गुरुओं का अभिवादन किया और उन्हें सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने गुरू गोविंद दोउ खड़े काके लागे पांव, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए पंक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने सदैव गुरुओं का सम्मान किया है तथा उनके बताएं मार्ग पर ही चलने का प्रयत्न किया है। अन्य कोई भी पार्टी या दल ऐसा नहीं है, जिन्होंने गुरुओं की बात को आदर्श मानकर कार्य किया हो। भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में रहते हुए सदैव सेवा को ही प्राथमिकता माना है और इसी बात को ही गुरुओं ने बताया है कि यदि सत्ता प्राप्त होती है तो वह जन सेवा के लिए होनी चाहिए।
गुरुओं का सम्मान भाजपा के लिए सर्वोपरि
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता सदैव जनता की सेवा के लिए ही लगा रहता है और गुरुओं का सम्मान उसके लिए सर्वोपरि है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सिंह, पुनीत गोयल, राजीव सिरोही, पवन गर्ग, अशोक शर्मा बंदूक वाले, सुनील वर्मा, राजीव शर्मा, अनिरुद्ध कस्तला, शैलेंद्र राणावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।