Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी) Hapur हाफिजपुर थाना पुलिस ने दस हजार रुपये के शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस गिरोह के दस सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि नामी कंपनियों की नकली/अपमिश्रित शराब बनाने वाले गिरोह के फरार चल रहे सदस्य को पुलिस टीम ने रामपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी खन्डा हाथा थाना आठगढ जनपद कटक उडीसा हाल पता मानसरोवर पार्क थाना मानसरोवर पार्क शाहदरा दिल्ली निवासी सुरेश खठुआ उर्फ सुरेश गटवा है।
शातिर अपराधी है पकड़े गया आरोपी (Hapur)
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर/अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, हापुड़ व दिल्ली में चोरी, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट व धोखाधड़ी आदि के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
ठेकों पर करते थे नकली शराब की सप्लाई (Hapur)
थाना प्रभारी हाफिजपुर ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य हापुड़, मेरठ,मुजफ्फरनगर के शराब के कुछ ठेकों पर नकली शराब की सप्लाई करते थे। गिरोह के सदस्य असली शराब की बोतल से कुछ शराब को निकालकर उसमें कुछ पानी, कैमिकल और रंग मिलाकर नए बोतल में पैक कर अवैध शराब के रूप में बेचते थे और उससे पैसे कमाते थे।