Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की हाफिजपुर पुलिस ने भीषण गर्मी में छबील लाकर लोगों को शर्बत का वितरण किया। तपती गर्मी में शर्बत मिलने से लोगों को काफी राहत मिली। हाफिजपुर पुलिस की इस पहल पर लोगों ने उन्हें थैंक्यू बोला और हाफिजपुर पुलिस के इस कार्य की जनपद भर में सराहना हो रही है।
मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर लगाई छबील
हाफिजपुर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मेरठ बुलंदशहर हाइवे 334 पर छबील लगाई। पुलिस कर्मियों ने वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोक रोकर उनमें सवार लोगों को शर्बत पिलवाया। बस में सवार गर्मी से परेशान लोगों को शर्बत पीकर राहत की सास महसूस की। लोगों ने हाफिजपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
जनपद भर में हो रही प्रशंसा (Hapur)
थाना प्रभारी हाफिजपुर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी में सभी परेशान हैं। एेसे में गर्मी में लोगों को राहत दिलाने के लिए यह पहल की गई है। सभी पुलिस कर्मियों ने लोगों को शर्बत वितरित करने में सहयोग किया। उधर जनपद भर में हाफिजपुर पुलिस द्वारा लगाई गई इस छबील की प्रशंसा की जा रही है।