Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना पुलिस बंद मकानों और दुकानों को निशाना बनाकर वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब चार लाख रुपये के आभूषण , 15 हजार रुपये , वारदात में प्रयुक्त बाइक और चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हााफिजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव तुमरैल के चौराहा पर कुछ शातिर अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं।
इस सूचना पर हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने टीम के साथ संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे, घेराबंदी कर पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जिला गौतमबुद्धनगर के गांव जारचा के एनटीपीसी रोड चांद मस्जिद दरगाह वाला रास्ता निवासी इमरान और जिला गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर के गांव खेड़ी भनौता निवासी अमित हैं।
कई वारदातों को दिया था अंजाम (Hapur)
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गांव हरसिंहपुर और भटियाना में बंद मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत और बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
यह किया गया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कब्जे से पुलिस ने करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, 15 हजार रुपये , बाइक, चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इमरान शातिर किस्म का बदमाश है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक विभिन्न धाराओं के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।