Sunday, December 22, 2024

Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो… सजा बाबा वाले का दरबार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Hapur : Hapur बाबा वाले हैं, ग्रुप एक दरबार का आयोजन दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन में गुरुदेव सुशांत तोमर के पावन सानिध्य में किया गया। इस बार का दरबार पावन पवित्र पर्व श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव के रूप में श्रद्धालुओं ने मनाया। जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अनेक प्रदेशों से भी भक्त दूर-दूर से बाबा एवं गुरुदेव के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने आए।

Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार

गुरुवर केवल तुम मेरे हो मैं तुम्हारा हूं, गुरुदेव की जय जयकार हो, गुरुजी मेरा भाग्य जगा दो आदि अनेक भजनों पर भजन गायको ने भक्तिमय माहौल बनाते हुए श्रद्धालुओं को झूमने, नाचने ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। गुरुदेव ने अपने सभी शिष्यों से विशेष आग्रह किया कि यदि आप मुझे गुरुदक्षिणा के रूप में कुछ देना ही चाहते हैं तो केवल यह दें कि अपने जीवन से नकारात्मक तत्वों को हटाकर सकारात्मक लक्षणों को पैदा करें और उन पर चले। साथ ही साथ गुरुदेव ने अपने जीवन का लक्ष्य परमार्थ को माना है। वह मोक्ष का आधार भी है। इसके अलावा इंसान का मुख्य कर्तव्य है कि वह परमार्थ करें। परमार्थ के बारे में गुरुदेव ने कहा कि इस शब्द में निस्वार्थ एवं निशुल्क दोनों अंतरनिहित हैं। गुरुदेव ने भक्तों से निवेदन किया कि मेहंदीपुर वाले बाबा भटकी आत्मा को मोक्ष के रास्ते पर लाते हैं। इसलिए हम जीवात्मा ऐसे कर्म करें कि हमें मरकर भटकना ना पड़े और हम भटके हुए आत्माओं को फिर भगवान को सही रास्ता पर लाने के लिए कष्ट उठाना पड़े। इसके पश्चात भोजन प्रसादी और भंडारे का आयोजन भक्ति ने मिल-जुलकर बड़े हर्षोल्लास के साथ किया।

Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार
इन्होंने लिया आर्शीर्वाद (Hapur)

दरबार में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, सीएफओ मनु शर्मा आदि ने आकर दरबार में बाबा का आशीर्वाद लिया।

Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार Hapur गुरूदेव की जय-जयकार हो... सजा बाबा वाले का दरबार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles