Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में नवीन मंडी स्थित गुड़ व्यापारी की दुकान के गल्ले से बुधवार को साढ़े पांच लाख रुपये चोरी हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी कुलदीप पक्का बाग में रहते हैं। कुलदीप की नवीन मंडी में उनकी गुड़ की फर्म कुलदीप ट्रेडर्स के नाम से है। बुधवार की सुबह को वह अपनी दुकान पर पहुंचे। इसी बीच एक गुड़ की ट्राली आने पर वह गुड़ के संबंध में बात करने के लिए दुकान से बाहर आ गए। वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि दुकान के गल्ले में रखे करीब साढ़े पांच लाख रुपये गायब हो गए। गुड़ व्यापारी के यहां चोरी की सूचना मिलने पर व्यापारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
गुड़ व्यापारी के यहां लाखों रुपये की चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।