Khabarwala 24 News Hapur: Hapur ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन और अवंत फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें भाजपा से राज्यसभा सदस्य डाक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने 30 महिलाओं को निशुल्क पोषण किट वितरित कीं। साथ ही विकसित भारत आरोग्य रथ की शुरूआत की।
केंद्र सरकार की ओर से संचालित है विकसित भारत संकल्प यात्रा (Hapur)
केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित है। योजना के तहत राज्यसभा सदस्य डाक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा किए गए प्रयासों से जिले के सभी विकास खंडों में तेल और प्राकृतिक गैस निगम के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अवंत फाउंडेशन द्वारा पोषण किट्स और एक आरोग्य रथ संचालित किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण भी हुआ। साथ ही अब जिले के सभी विकास खंड में स्वास्थ्य शिविर लगवाए जाएंगे और कुपोषित बच्चों को पोषण प्रदान करने के लिए 5941 पोषण किट्स का वितरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य को बेहतर बनाना ही लक्ष्य : डाक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Hapur)
राज्यसभा सदस्य डाक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। साथ जन-जन तक निरोगी काया को स्वस्थ रखने का संदेश लोगों तक पहुंचाना है। आरोग्य रथ द्वारा दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य लाभ सलाह और औषधियां निशुल्क प्रदान कराई जाएंगी।
