Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur): (अमजद खान) Hapur Hanuman Janmotsav हनुमान जनमोत्सव पर सिंभावली के ग्राम बक्सर में सुंदर सुंदर झाकियों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा का किया शुभारंभ (Hapur Hanuman Janmotsav )
क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरेन्द्र तेवतिया, वरिष्ठ समाजेवी संदेश यादव, राजा राम फाउंडेशन अध्यक्षा पायल यादव, सुभाष प्रधान, डॉक्टर जसवीर सिंह सिधू, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत द्वारा शोभायात्रा में आए कलाकारों का तिलक कर हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया।
इन मार्गों पर निकली शोभा यात्रा
हनुमान जनमोत्स्व की शोभायात्रा निकाली गई बक्सर पुराना बाजार शिव मंदिर रोड से होकर नेशनल हाइवे सर्विस रोड से होते हुए सिंभावली हरोडा मोड से गुजरते हुए वापसी बक्सर जामा मस्जिद रोड से निकलते हुए हनुमान मंदिर पर समापन हुआ।
सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध (Hapur Hanuman Janmotsav )
इस दौरान सीओ आशुतोष शिवम, सीओ (प्रशिक्षु)दीप शिखा, थाना प्रभारी सिंभावली धर्मेन्द्र कुमार और पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ मौजूद रहे।