khabarwala 24 News Hapur : Hapur Hanuman Janmotsav श्री हनुमान जी महाराज के प्रकट उत्सव एवं दरबार का आयोजन बाबा वाले हैं ग्रुप द्वारा गुरुदेव सुशांत तोमर के सानिध्य में दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन में किया गया। जिसमें अनेक जिलों एवं अन्य प्रदेशों से भी सैकड़ो की संख्या में भक्तजन बाबा का गुणगान करने पहुंचे।
सत्कर्म पर चलें (Hapur Hanuman Janmotsav )
बाबा तेरा जन्मदिन आया, हनुमान ने जन्म लिया, बालाजी तेरा द्वारा लगे प्यारा ,चलो बालाजी चलो, हम बाबा बस तेरे हैं, बालाजी मुझे रख लो चरणों का सेवादार आदि भजनों पर श्रद्धालु नाचते झूमते गाते दिखे। दूरदराज से आए हुए भक्तों के लिए भोजन प्रसादी वितरित किया गया ।बाबा को सवामन लड्डू का भोग लगाकर भक्तों ने आनंद महसूस किया। गुरुदेव ने भक्तों को यही संदेश दिया कि संसार में कुछ भी कर लो ,अपने कर्म ही अपने साथ जाने हैं ,इसलिए कुकर्मों से बचकर सत्कर्म पर चले ।
भेदभाव न करें (Hapur Hanuman Janmotsav )
उन्होंने इसके साथ ही साथ एक विशेष निवेदन किया कि जहां पर भंडार भरे हुए हो वहां पर दान करने की बजाय उन प्राणियों की सेवा करो जिनका कोई सहारा नहीं है । साथ ही साथ यह भी संदेश दिया कि अपने बच्चों को सदमार्ग और सनातन धर्म से परिचित कराकर उन पर चलाएं ताकि हमारे सनातन धर्म को और अधिक बल मिले। इसके अलावा गुरुदेव ने इस बात पर भी बल दिया कि सब प्राणी बराबर है ,इसलिए कभी भी किसी से भेदभाव नहीं करना चाहिए।