Khabarwala 24 News Hapur : श्री गणेश शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन व्यास पंडित मोहित भारद्वाज ने बताया कि मनुष्य को अपने कर्मों का फल भोगना पड़ता है इसलिए अच्छे-अच्छे कर्म करे और किसी के दुख का कारण ना बने। सुख दुख जीवन का हिस्सा है। कठिन समय में मनुष्य को कभी विचलित नहीं होना चाहिये बल्कि भगवान का स्मरण करना चाहिए।
पिलखुवा के गोयल रिजेन्सी में चल रही कथा में उन्होंने बताया कि कृष्ण की भक्ति करोगे तो कृष्ण भक्त बनोगे, राम की भक्ति करोगे तो राम भक्त बनोगे और अगर शंकर की भक्ति करोगे तो खुद राम और कृष्ण बन जाओगे। उन्होंने बताया की शिव महापुराण भक्तों को दुख दूर करने का उपाय बताती है । एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल इसलिए रोजाना भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल जरूर चढाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि 11 बरसों तक एक बेलपत्र रोज खाने से सरस्वती कंठ में वास करती हैं ,माथे पर तिलक, हाथ में कलावा,गले में कंठी,मुख में बाबा नाम,हृदय में सच्चाई भगवान प्राप्ति के पांच साधन है। इसलिए इन पांचों चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर राखी, प्रिया, नीतू, सिंधु, रुचि, प्रियंका, ज्योति, दिव्या अग्रवाल, मंजू,वंदना, पूनम, मधु ,प्रीति मित्तल ,रेखा, सचिन मित्तल, कपिल अग्रवाल, नीतीश, अनुज, अंकित, कपिल वर्मा जय भगवान सिंघल,कृष्णा सहित सैकडो भक्त शामिल थे