Friday, December 13, 2024

Hapur bar association chunav हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, 940 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur bar association chunav Khabarwala 24 News Hapur(TC Verma):हापुड़। हापुड़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2023-24 चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। जिसमें 818 मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि मंगलवार को 112 मतदाताओं ने टेंडर वोट डाली थी। कुल 1035 मतदाताओं में से 940 मतदाताओं ने वोट डाले। बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।

हापुड़ बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आठ पदों पर लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। जो शाम पांच बजे तक चला। मतदान के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ता मतदान स्थल पर सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए। सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहा।

चुनाव अधिकारी अताउल रहमान खान व सहायक चुनाव अधिकारी मोहम्मद जाहिद सैफी ने बताया कि 1035 मतदाताओं द्वारा मतदान करना था। जिसमें 122 मतदाताओं ने मंगलवार को टेंडर वोट डाले थे। इसके बाद शेष 913 मतदाताओं में से 818 मतदाताओं ने बुधवार को मतदान किया। चुनाव में कुल 940 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया है।

प्रत्याशी मतदान केंद्र के बाहर जमे रहे

मतदान के दौरान विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र के बाहर जमे रहे। वहां पहुंचने वाले मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करते रहे।

सुरक्षा के रहे कडे़ प्रबंध

हापुड़ बार एसोसिएसन के चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। हर आने जाने वाले पर उनकी पैनी निगाह थी। एसडीएम सुनीता सिंह और सीओ स्तुति सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Hapur bar association chunav हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, 940 अधिवक्ताओं ने किया मतदान Hapur bar association chunav हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, 940 अधिवक्ताओं ने किया मतदान Hapur bar association chunav हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, 940 अधिवक्ताओं ने किया मतदान Hapur bar association chunav हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, 940 अधिवक्ताओं ने किया मतदान Hapur bar association chunav हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, 940 अधिवक्ताओं ने किया मतदान Hapur bar association chunav हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, 940 अधिवक्ताओं ने किया मतदान Hapur bar association chunav हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, 940 अधिवक्ताओं ने किया मतदान Hapur bar association chunav हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, 940 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles