Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन एयर कंडीशनर (एसी), घटना में प्रयुक्त ऑटो और तीन अवैध चाकू बरामद किए हैं। यह कार्रवाई टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज सहरावत के नेतृत्व में हुई, जब पुलिस टीम दिल्ली रोड से बदनौली जाने वाले रास्ते पर कट के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑटो को देखा गया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर ऑटो को रोक लिया और उसमें सवार तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव नाहल, मसूरी, जिला गाजियाबाद निवासी अनीश और आमिर, तथा कांठ की पुलिया के पास, मसूरी, जिला गाजियाबाद निवासी सुहैल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से बाबूगढ़ थाना क्षेत्र से चोरी किए गए तीन एसी और तीन अवैध चाकू मिले।
दिन में करते थे रेकी
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चोरी के इन एसी को किठौर रोड पर एक कबाड़ी को बेचने जा रहे थे। यह कबाड़ी उन्हें उनके साथी मुन्मी, जो गांव नाहल, मसूरी का निवासी है,। मुन्मी भी चोरी का माल इसी कबाड़ी को बेचता था और इस धंधे में शामिल था। पुलिस ने बताया कि बरामद एसी बाबूगढ़ क्षेत्र से चुराए गए थे। आरोपियों का तरीका सुनियोजित था- वे दिन में रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनीश शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ हापुड़ और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत 15 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य दो आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के जिलों से जुटाई जा रही है। पुलिस को पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।